After Victory over India in first test match, Alastair cook was seen having some quality time with daughter at Edgbaston ground. ESPN sports journalist Melinda farrell shared A picture of Cook with his daughter on the field, Which is very similar to of Dhoni with ziva in IPL Final 2018.
#IndiavsEngland, #msdhoniziva, #dhoni
आईपीएल 2018 का फाइनल मैच आप सभी को याद तो होगा ही. शेन वॉटसन ने शतक जड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल खिताब जिताया था. लेकिन, फाइनल के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में महफिल धोनी लूट ले गये थे. दरअसल, धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ जश्न मनाने में डूबे हुए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर धोनी और जीवा की तस्वीर और वीडियो खूब वायरल हुआ था. इतिहास एक बार फिर दोहराया है. लेकिन, इस बार धोनी नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने ऐसा किया है. जी हाँ, बर्मिंघम टेस्ट मैच जीतने के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें कुक अपनी बेटी के साथ मैदान में जश्न मनाते दिख रहे हैं.